बिलियसः पंकज आडवाणी 6 साल में 5वीं बार वर्ल्ड चैंपियन
भारत के स्टार क्यूइस्ट पंकज आडवाणी 22वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए है । उन्होंने आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का टाइटल जीता । 34 साल के आडवाणी ने लगातार चौथा फाइनल जीता । यह उनका बिलियर्ड्स के शॉर्ट फॉर्मेट में पिछले 6 साल में पांचवां वर्ल्ड खिताब है । आडवाणी ने रविवार को फाइनल में म्यांमार के नाए थावे ओ को 6 - 2 से हराया । आडवाणी ने थावे को 150 ( 145 ) - 4 , 151 ( 89 ) - 66 , 150 ( 127 ) - 50 ( 50 ) , 7 - 150 ( 63 , 62 ) , 151 ( 50 ) - 69 ( 50 ) , 150 ( 150 ) 0 , 133 ( 64 ) - 150 ( 105 ) , 150 ( 74 ) - 75 ( 631) से हराया । पिछले साल भी आडवाणी और थावे के बीच फाइनल खेला गया था । तब भी आडवाणी चैंपियन बने थे । आडवाणी ने 2014 में प्रोफेशनल स्नूकर में वापसी करने के बाद हर साल वर्ल्ड टाइटल जीते हैं । वे दुनिया में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी हैं । पंकज ने आसानी से 3 - 0 की बढ़त बना ली थी । उन्होंने 145 , 89 , 127 के ब्रेक लगाए । पंकज चौथा फ्रेम हार गए । लेकिन अगले दोनों फ्रेम जीतकर 5 - 1 कर लिया । 150 का ब्रेक भी लगाया । पंकज ने आखिरी फ्रेम जीत मैच भी जीता ।
पंकज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड 2003 में जीता
आडवाणी ने कहा , ' वाकई में यह एक अविश्वसनीय जीत है । लगातार 4 साल तक खिताब जीतना और पिछले 16 फाइनल में से 5 बार खिताब अपने नाम करना मेरे लिए यह बेहद खास उपलब्धि है । ' पंकज ने करिअर में पहला गोल्ड 2003 में जीता था । अब पंकज रविवार से ही आईबीएसएफ वर्ल्ड सिक्स - रेड स्नूकर और वर्ल्ड टीम स्नूकर चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें