द एशेज सीरीज2019

47 साल बाद एशेज सीरीज बराबर , ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी

अंतिम बार 1972 में सीरीज बराबर रही थी। इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से हराया । इसके साथ सीरीज 2 - 2 से बराबर हो गई । 47 साल बाद सीरीज बराबर हुई । अंतिम बार 1972 में सीरीज 2 - 2 से बराबर रही थी । पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी । इस कारण सीरीज बराबर होने पर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी । एशेज की यह ओवरऑल 71वीं सीरीज थी । ऑस्ट्रेलिया ने 33 जबकि इंग्लैंड ने 32 सीरीज जीती है । 6 बार सीरीज ड्रॉ रही । 5 मैचों की सीरीज में 111 की औसत से 774 रन बनाने वाले स्मिथ और बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए । स्टुअर्ट ब्रॉड 23 विकेट के साथ दूसरे और जोफ्रा आर्चर 22 विकेट के साथ तीसरे पर रहे । वहीं बल्लेबाज में स्मिथ ने सबसे ज्यादा 774 रन बनाए । कोई अन्य बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका । बेन स्टोक्स 441 रन के साथ दूसरे और बर्न्स 390 रन के साथ तीसरे पर रहे । इससे पहले 1938 , 1962 - 63 , 1965 - 66 , 1968 और 1972 में भी सीरीज ड्रॉ रही । इंग्लैंड में तीसरी बार सीरीज ड्रॉ हुई ।

Post a Comment

और नया पुराने