फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का कमाल।

बिटिश न्यूज पेपर ' द गार्डियन की फेहरिस्त में फिल्म को मिला 59वां स्थान।

21वीं सदी की सौ बेहतरीन फिल्मों में चुनी गई ' गैंग्स ऑफ वासेपुर '

ब्रिटिश न्यूजपेपर ' द गार्डियन ' ने 21वीं सदी में दुनियाभर की सौ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी की है । इस लिस्ट में इंडिया से एकमात्र फिल्म ' गैंग्स ऑफ वासेपुर ' शुमार हुई है। इस फिल्म को फेहरिस्त में 59वां स्थान हासिल हुआ है। इस लिस्ट में साल 2000 के बाद रिलीज हुई सौ फिल्में शामिल हैं।

फ़िल्म से जुड़ी कुछ खास बातें 

5 पेज की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे थे जीशान धनबाद के कोल माफिया और पॉलिटिक्स पर बेस्ड इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग की कहानी और भी मजेदार है। हुआ दरअसल यह था कि फिल्म के राइटर जीशान कादरी , डायरेक्टर अनुराग कश्यप के पास 5 पेज की एक स्क्रिप्ट लेकर गए थे जिसे देखकर अनुराग ने कहा कि मैं इस पर फिल्म बनाऊंगा लेकिन आप अभी जाओ - और इसको पूरा करके लाओ । एक महीने बाद जीशान अनुराग के पास दोबारा इसकी स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे तब इस पर काम शुरू हुआ। जब इस फिल्म पर काम शुरू हुआ तो अनुराग ने जीशान को भी इसमें एक्टिंग करने का सुझाव दिया। इस पर जीशान की एक ही शर्त थी कि वे फिल्म में सिर्फ डेफिनेट का ही किरदार निभाएंगे जो अंत तक जिंदा रहता है।

डेढ़ महीने के अंतराल में रिलीज हुई दोनों फिल्में 

स्क्रिप्टिंग के दौर में यह फिल्म काफी लंबी होती चली गई । तब फैसला किया गया कि इसको दो पार्ट में बनाया जाएगा । दोनों पार्ट्स की शूटिंग एक साथ की गई और इन्हें डेढ़ महीने के अंतराल में रिलीज किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने