चैक करें अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की एक्सपाइरी डेट।

कहीं ब्यूटी : प्रॉडक्ट खराब तो नहीं हो गए ? 

ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते वक़्त कई बार हम इनकी एक्सपायरी डेट पर ध्यान नहीं देते तो कभी इनमें होने वाले बदलावों को नज़रअंदाज़ कर जाते हैं । जानकारी के अभाव में हम बदलावों के रूप में होने वाली खराबी को पहचान ही नहीं पाते और लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं । पहचान कैसे करनी है , आइए जानते हैं ।


क्रीम

क्रीम को लगातार इस्तेमाल करते समय उसमें होने वाले बदलावों पर कम ही ध्यान जाता है । यदि एक्सपायरी डेट दूर है लेकिन फिर भी क्रीम में तैलीयपन आ रहा है तो समझ लीजिए कि क्रीम ख़राब हो गई है । 

लिपिस्टिक

पसंदीदा लिपस्टिक को महिलाएं सालों साल सहेजकर रखती हैं पर एक बात का ख्याल रखें कि , जब लिपस्टिक तैलीय हो जाए या तेल छोड़ने लगे या फिर जल्दी छूटने लगे तो उसे लगाना बंद कर देना चाहिए । 

फाउंडेशन

फाउंडेशन की उम्र 6 महीने से 2 साल होती है । अगर क्रीम बेस्ड फाउंडेशन इस्तेमाल कर रही हैं तो ख़राब होने पर इसमें से आने वाली खुशबू चली जाएगी और ये तेल छोड़ने लगेगा । यदि लिक्विड बेस्ड फाउंडेशन इस्तेमाल करती हैं और इसमें छोटी - छोटी गांठ पड़ रही हैं तो समझ लीजिए ये ख़राब हो गया है ।

ब्लशर

पाउडर वेस्ड होने के कारण इनकी पहचान जरा मुश्किल होती है । इनकी उम्र 3 साल तक रहती है । लेकिन इन्हें लगाने से त्वचा में किसी तरह की परेशानी होने लगे तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए । 

आईशेडो

पाउडर आईशेडो के खराब होने पर पहचानना थोड़ा मुश्किल भरा होता है । यूं तो इनकी उम्र करीब 1 - 2 साल होती है पर आंखों के प्रोडक्ट समय रहते बदल देना चाहिए । क्रीम बेस्ड आईशैडो के खराब होने पर ये तेल छोड़ने लगते हैं

नेलपॉलिश

इसकी उम्र क़ाफी ज्यादा होती है । ये ख़राब होने पर सूखने लगती हैं या इनमें भी गांठ पड़ जाती हैं । ठीक से बंद करने पर व हवा से बचाकर रखने पर ये भी काफी समय तक इस्तेमाल की जा सकती हैं । 

परफ्यूम

इनकी उम्र सबसे अधिक होती है । परफ्यूम्स को यदि सही तरीके से रखा जाए तो ये सालों - साल खराब नहीं होते । इनका ढक्कन अच्छी तरह से लगाकर रखें । कई बार रख - रखाव में लापरवाही के कारण भी ये खराब हो जाते हैं । 

मस्कारा

इसकी उम्र काफी - कम होती है । इन्हें 6 महीने तक ही इस्तेमाल करना चाहिए । ब्रांड के अनुसार इनके एक्सपायर होने का समय बदल सकता है । मस्कारा लेते समय एक्सपायरी जरूर देखें । यदि मस्कारा खराब होने लगा है तो इसकी खुशबू बदल जाएगी और इसमें गांठ पड़ने लगेंगी ।

Post a Comment

और नया पुराने