सिर्फ एक एसएमएस पर मिलेगी गाड़ी की जानकारी
अगर आप पुरानी गाड़ी ख़रीदने जा रहे हैं तो उसकी पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए । इसके लिए एक नंबर पर सिर्फ वाहन नंबर एसएमएस करना होगा । इसके बाद एक एसएमएस आएगा जिसमें वाहन मालिक का नाम , वाहन का मॉडल , पेट्रोल गाड़ी है या डीजल गाड़ी , रजिस्ट्रेशन ( आरसी ) की एक्सपायरी डेट और टैक्स कब तक का जमा है , यह सभी जानकारियां मिलेंगी । अगर घर के आसपास कोई अज्ञात वाहन खड़ा है या सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक लापता है तो इस स्थिति में यह सेवा मददगार साबित हो सकती है । गाड़ी अगर चोरी की भी है तो इस सेवा के जरिए गाड़ी की जानकारी जुटा सकते हैं ।
ऐसे ले सकते हैं वाहनों की जानकारी
० परिवहन विभाग द्वारा जारी 7738299899 नंबर पर बड़े अक्षरों में VAHAN लिखें । एक स्पेस छोड़कर वाहन नंबर लिखें । वाहन नंबर लिखते समय स्पेस नहीं छोड़ें । कुछ सेकंड में गाड़ी की पूरी जानकारी आपके पास होगी । इस तरह टाइप करें एसएमएस - VAHAN < Registration Number > परिवहन सेवा की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/ पर जाकर भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और वेरिफिकेशन कोड डालकर जानकारी ले सकते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें