हाल ही में यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि अब आधार कार्ड में निम्नलिखित चीज़ों को अपडेट करवाने के लिए अन्य दस्तावेज ले जाने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे-फ़ोटोग्राफ , बायोमैट्रिक , लिंग , मोबाइल नंबर और ईमेल पता । वहीं नाम , पता और जन्म दिनांक बदलने के लिए प्रामाणिक दस्तावेज जरूरी होंगे ।
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुनिंदा शहरों में यूआईडीएआई द्वारा चलाए जाने आधार सेवा केंद्र खोले गए हैं । इन केंद्रों से नए आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और नाम , पता , मोबाइल नंबर , ईमेल , लिंग और बायोमैट्रिक अपडेट करवा सकते हैं । इन केंद्रों पर जाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा भी प्रदान की गई है । https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं ।
शुल्क सीमा
यूआईडीएआई द्वारा आधार कार्ड अपडेट के लिए अलग - अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं । नाम , पता , मोबाइल , ई - मेल या बायोमैट्रिक अपडेट करवाने पर 50 रुपए का शुल्क देय होता है । पहली बार आधार कार्ड के आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता । यह सुविधा पूर्णतः निशुल्क है । यदि कोई आपसे इसके लिए शल्क की मांग करता है तो आपकी उसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1947 पर कर सकते हैं । साथ ही आप help @ uidai . gov . in पर ईमेल कर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें